Useful Sentences for daily use
..
Miscellaneous Hindi Translation
- पुलिस को देखकर चोर भागे |
- इंटरव्यू फेस करके , मैंने बहुत सीखा |
- यह सुनते ही , वह सन्न रह गया |
- जॉइनिंग लेटर मिलते ही वह ख़ुशी से झूम उठा |
- काश मै अंग्रेज़ी बोलने में फ्लुएंट होता |
- अगर तुमने मुझे पहले बताया होता , मै यह वीडियो जरूर देखता
- अगर तुम मेरी बात मानोगे , तुम इस प्रोजेक्ट में जरूर सफल होंगे
- काश वह मेरे कांटेक्ट में होता, मै उससे अच्छे से समझाता
- उसके पास कितना पैसा है ?
- क्या तुम्हारे पास सारी डिटेल्स हैं ?
- तुम्हारे पास मेरे लिए समय क्यों नहीं है ?
- आशीष के पास इस एग्जाम के लिए कितने अटेम्प्ट्स हैं ?
- उन लोगों के पास कई टैलेंटेड कैंडिडेट्स हैं |
- नेहा के पास कौन सी बुक नहीं है ?
- रमेश के पास इस प्रोग्राम की जानकारी क्यों नहीं है ?
- तुम पूरा दिन क्या पढ़ते रहते हो ?
- तुम उसे क्यों परेशान करते हो ?
- वह तुम्हे कहाँ बुलाता रहता है ?
- क्या रीना तुम्हे मैसेज करती रहती है ?
- वह तुमसे फ़ालतू में लड़ने क्यों लगता है ?
- अनीता अपने बेटे को मेरे सामने डांटने लगती है |
- अब मै इंग्लिश में कॉन्फिडेंटली बात करने लगा हूँ|
- क्या तुम्हारे घर में निरमा वाशिंग पावर यूज़ किया जाता है ?
- उसके स्कूल में स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ कब कराई जाती हैं ?
- उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग के लिए कहाँ बुलाया जाता है ?
- क्या तुम्हारी ड्रेस डेली धोयी जाती है ?
- लेट फीस के रूप में कितना अमाउंट चार्ज किया जाता है ?
- इंग्लिश क्लास के बाद कौन सी क्लास कंडक्ट करवाई जाती है ?
- तुम्हे डेली कितने घंटे पढ़ाया जाता है ?
- क्या उसे बहुत सारा काम दिया जाता है ?
- तुम जल्द ही अच्छी सैलरी पाने लगोगे |
- वह सभी से मज़ाक करने लगा होगा |
Leave a comment